Raipur Breaking : भरमार बंदूक से बेख़ौफ़ फायरिंग कर रहा था युवक,पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। भरमार बंदूक के साथ पुलिस ने युवक को पकड़ा है। मामला थाना धरसींवा इलाके का है। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने दबिश दी। अजय पारधी ग्राम सगुनी कोल्हान नाला मेन रोड़ के पास मिला।।हाथ में 52 इंच की भरमार बंदूक लेकर हवा में फायरिंग कर आते जाते लोगों को डरा धमका रहा था। पूछताछ में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज (लायसेंस) नहीं होने पर त्वरित कार्रवाई की गई। धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर अरोपी अजय पारधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम भूमिया थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

admin 












