लापता नाबालिग से दरिंदगी के बाद निर्मम हत्या, दरिंदगी की कहानी सुनकर पुलिस भी दंग
सोनपुर (छतीसगढ़)। थाना सोनपुर क्षेत्र में नए साल की शुरुआत एक ऐसी खौफनाक वारदात के साथ हुई जिसने पूरी इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। 31 दिसंबर से लापता एक नाबालिग बालिका का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
31 दिसंबर से लापता थी मासूम
जानकारी के अनुसार, पीड़िता 31 दिसंबर को अपने घर से लापता हुई थी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। 4 जनवरी को जब इलाके में बालिका का क्षत-विक्षत शव मिला, तब जाकर इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ।
जान-पहचान का फायदा उठाकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस की प्रारंभिक जांच और आरोपी के कबूलनामे से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं:
-
पुरानी पहचान: आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था। इसी जान-पहचान और भरोसे का फायदा उठाकर उसने उसे एकांत स्थान पर बुलाया।
-
दुष्कर्म और हत्या: आरोपी ने पहले बालिका के साथ दुष्कर्म किया और फिर मामले के खुलासे के डर से धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दुष्कर्म और धारदार हथियार से वार किए जाने की पुष्टि हुई है।
वैज्ञानिक साक्ष्यों से फंसा आरोपी
पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लिया:
-
FSL टीम की भूमिका: विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स, बालों के नमूने और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए।
-
डिजिटल फुटप्रिंट: पीड़िता के लापता होने के समय के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुँचने में सफल रही।
इलाके में भारी आक्रोश, पुलिस बल तैनात
घटना की खबर फैलते ही सोनपुर और आस-पास के इलाकों में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की है। स्थिति को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक का बयान: "यह एक अत्यंत जघन्य अपराध है। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एफएसएल (FSL) के जरिए पुख्ता सबूत जुटाए हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को जल्द से जल्द कानून के तहत कठोरतम सजा मिले।"

admin 







