पिता के मोबाइल में भेजा बेटी का अश्लील फोटो,आरोपी को महाराष्ट्र में पुलिस ने पकड़ा
कार्रवाई के बाद न्यायालय में किया गया पेश,जेल दाखिल
तिल्दा-नेवरा। थाना खरोरा पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को अश्लील फोटो भेजने वाले आरोपी को महाराष्ट्र से दबोच लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 79,351(4),87 बीएनएस 67-ख IT ACT, 12 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
आरोपी मोईन बालम सैय्यद उर्फ मोईन काजी उम्र 19 साल निवासी खटोड कॉलोनी कोल्हार रोड के पास बेलापुर थाना बेलापुर श्रीरामपुर जिला अहमद नगर (अहिल्यानगर) महाराष्ट्र है।
प्रार्थी ने 12 दिसंबर को थाना आकर आवेदन दिया था। बताया गया था कि 2 दिसंबर को शाम 7:22 बजे प्रार्थी के मोबाइल नंबर (गोपनीय) में 9156845630, 9270539780 में किसी मोइन काजी नाम के लड़के ने उनकी नाबालिग बेटी का नग्न फोटो वाट्सअप में भेजा। टेक्स्ट मैसेज करके गाली गलौज किया था।
पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।
पुलिस ने महाराष्ट्र में दबिश देकर आरोपी मोइन काजी को पकड़ा। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के मोबाइल में स्नैपचैट एप्प मौजुद में डार्लिंग नाम से फाइल चैट के अंदर पीड़िता के साथ की गई अश्लील बातचीत, सामान्य व अश्लील फोटो मिला। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने पर गिरफ्तार किया गया। न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

admin 










