रायपुर: मोवा रेलवे ट्रैक के पास मिली अज्ञात युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी; जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। स्थानीय निवासियों ने सुबह टहलने के दौरान ट्रैक के पास एक व्यक्ति को लहूलुहान और बेसुध हालत में देखा, जिसकी सूचना तुरंत मोवा पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पाया कि युवक की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है, हालांकि उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान की जा सके।
पुलिस इस मामले में हत्या और दुर्घटना दोनों ही पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक किसी ट्रेन की चपेट में आया है या फिर किसी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर शव को यहाँ फेंका गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेज दिया है और शहर के सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का खुलासा होगा, फिलहाल मर्ग कायम कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
।

admin 









