CSK का फैंस को गिफ्ट, IPL मैच की टिकट दिखाओ और मेट्रो-Bus में फ्री यात्रा पाओ

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक खुशखबरी है! चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने आईपीएल 2025 के दौरान क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए एक खास पहल की है। CMRL ने चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है, जिससे दर्शकों को स्टेडियम तक आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी। इस पहल के तहत, IPL 2025 में चेन्नई के M.A. चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले सभी मैचों के दौरान मेट्रो सेवाओं को बढ़ाया जाएगा।
सबसे खास बात यह है कि जिनके पास वैध IPL मैच टिकट होगा, वे मेट्रो से स्टेडियम तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा सभी CMRL मेट्रो स्टेशनों से गवर्नमेंट एस्टेट मेट्रो स्टेशन तक उपलब्ध होगी, जो स्टेडियम के सबसे करीब है।