क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट बड़ी भविष्यवाणी, कहा - "आईपीएल में अंतिम पायदान पर होगी RCB"

क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट बड़ी भविष्यवाणी, कहा - "आईपीएल में अंतिम पायदान पर होगी RCB"

नई दिल्ली। IPL 2025 का आज से आगाज हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच IPL के 18वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले से पहले ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने आरसीबी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि RCB इस बार आईपीएल में अंतिम पायदान पर रहेगी।

गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में माइकल वॉन से बातचीत करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे लगता है कि इस बार आईपीएल में आरसीबी अंतिम पायदान पर होगी। क्योंकि टीम में बहुत सारे अंग्रेज हैं। हालांकि उन्होंने आगे फैंस से माफी भी मांगी है। बता दें कि क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट की गिलक्रिस्ट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के साथ मेजबानी करते हैं।