जन सहयोग के स्वच्छता अभियान में एसपी मैडम भी शामिल हुईं

जन सहयोग के स्वच्छता अभियान में एसपी मैडम भी शामिल हुईं

कांकेर।  प्रदेश की सुप्रसिद्ध जनसेवी संस्था "जन सहयोग " के स्वच्छता अभियान में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर तथा उसके समक्ष स्थित राजीव मितान पार्क की ज़ोरदार साफ़- सफ़ाई की गई ,जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने भी पुलिस स्टाॅफ सहित सक्रियता पूर्वक शामिल होकर समाजसेवी सदस्यों में उत्साह का संचार कर दिया।

इस अवसर पर "जन सहयोग" संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने मैडम का स्वागत करते हुए बताया कि राजीव मितान पार्क लंबे समय से उपेक्षित पड़ा हुआ था और उसकी सुंदरता ग़ायब हो चली थी। फालतू बरसाती  घास तथा कचरे के कारण पार्क के अंदर प्रवेश भी मुश्क़िल हो गया था। मैडम के सुझाव पर उनके तथा स्टाॅफ के सहयोग से समाजसेवियों ने आज आधे से अधिक पार्क की सफ़ाई कर डाली है, जिसमें कई क्विंटल कचरा निकाल कर नगर पालिका की गाड़ियों में डाला गया है। शेष सफ़ाई कार्य कल भी जारी रहेगा, जब तक पार्क अपनी पूर्ववत सुंदरता प्राप्त न कर ले। 
एसपी मैडम मनीषा ठाकुर रावटेअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर ने  अभियान में सक्रियता दिखाते हुए प्रसन्नता पूर्वक कहा कि यहां पदस्थापना के पश्चात मैंने देखा कि "जन सहयोग" के समाजसेवी निरंतर शहर की सफ़ाई करते हुए इसे सुंदर बनाने में लगे हुए हैं ,तब मैंने भी इस सफ़ाई अभियान में जुड़ने का निश्चय किया और आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर के अलावा सामने ही स्थित राजीव पार्क की भी सफ़ाई हम सब के द्वारा की गई, जिसमें हमारे स्टाॅफ ने भी साथ दिया है। मुझे विश्वास है कि काँकेर शहर शीघ्र ही सुंदर शहर कहलाने लगेगा।आज रविवार सुबह के इस स्वच्छता अभियान में मैडम एसपी, उनके स्टाॅफ तथा जनसहयोग अध्यक्ष
अजय पप्पू मोटवानी के अलावा आर आई दीपक साव, वरिष्ठ समाज सेवक बल्लूराम यादव, संत कुमार रजक, धर्मेंद्र देव, सरदार मनमीत सिंह, करण नेताम ,प्रमोद सिंह ठाकुर, पप्पू साहू ,शैलेंद्र देहारी, भूपेंद्र यादव, डोमेश वलेचा, बहादुर यादव आदि ने अत्यंत उत्साह पूर्वक सेवाएं प्रदान कीं, जिनकी शहर में प्रशंसात्मक चर्चा की जा रही है।