नियद नेल्लानार योजना : माओवाद प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को दिया गया कौशल प्रशिक्षण

नियद नेल्लानार योजना : माओवाद प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को दिया गया कौशल प्रशिक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘नियद नेल्लानार’ (आपका आदर्श गांव योजना) के अंतर्गत बस्तर संभाग के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में शासन की योजना के शत-प्रतिशत सैचुरेशन के साथ सभी परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही हितग्राहियों को उनकी रूचि एवं योग्यता के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत जिले के माओवाद प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा कौशल प्रशिक्षण दिया गया।
लाइवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर द्वारा अनूठी पहल की जा रही है। प्रथम चरण में जिले में स्थापित कैंप पानीडोबीर के अंतर्गत सम्मिलित ग्रामों में किये गये सर्वे एवं काउंसलिंग के अनुसार कुल 20 युवतियों ने ‘‘हॉफ पेंट मेकिंग’’ कोर्स में प्रशिक्षण के लिए अपनी रूचि जाहिर की, जिसके अनुसार ‘‘हॉफ पेंट मेकिंग’’ कोर्स में प्रशिक्षण देने के लिए लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर के द्वारा आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत् स्थानीय स्तर पर ही बालक आश्रम भवन ग्राम पानीडोबीर कोयलीबेड़ा को प्रशिक्षण केन्द्र बनाकर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। कौशल प्रशिक्षण के साथ ही साथ युवाओं को निःशुल्क सिलाई किट और स्टेशनरी भी प्रदाय की गई।
सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्राम पानीडोबीर में कौशल प्रशिक्षण का यह पहला आयोजन था। इस कौशल प्रशिक्षण से गांव की महिलाएं काफी उत्साहित हुईं और प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कौशल प्रशिक्षण से दूरस्थ क्षेत्र के युवाओं के कौशल में निखार आया है और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से निश्चित ही इस क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनेगी। प्रशिक्षण के बाद युवतियां एक सफल उद्यमी के रूप में आगे बढ़ सकेंगी। जिले के युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन का यह एक अनूठी पहल है।