गरीबी से जूझते पाकिस्तान के "मंत्रियों" के लिए खुशखबरी, सैलरी में हुई "188 फीसदी" बढ़ोतरी

गरीबी से जूझते पाकिस्तान के "मंत्रियों" के लिए खुशखबरी, सैलरी में हुई "188 फीसदी" बढ़ोतरी

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पाकिस्तान की अवाम बुनियादी जरूरतों को लेकर तरसती रहती है, आटा-दाल-चावल भी नसीब हो रहा, वहीं दूसरी तरफ उनके मंत्रियों ने अपनी सैलरी में भारी इजाफा कर लिया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि केंद्रीय कैबिनेट के सदस्यों के सैलरी और भत्तों में भारी इजाफा किया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और सलाहकारों की सैलरी में 188 फीसद तक बढ़ोतरी की गई है।