डॉ. रमन पहुंचे माँ बम्लेश्वरी के दरबार

डॉ. रमन पहुंचे माँ बम्लेश्वरी के दरबार

रायपुर। चैत्र नवरात्र के अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहपरिवार माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ पहुंचे। इस मौके पर डा. रमन सिंह ने कहा कि डोंगरगढ़ में परिक्रमा पथ पूर्ण होने के बाद विकास को और गति मिलेगी, साथ ही केंद्रीय मंत्रालय के सहयोग से कई और महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे। यह स्थल जितना विकसित होगा उतनी ही श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।