देवी दाई मंदिर में शिव महापुराण कथा महोत्सव 16 अप्रैल से

देवी दाई मंदिर में शिव महापुराण कथा महोत्सव 16 अप्रैल से

नित्य श्री पार्थिव शिवलिंग अभिषेक पूजन का भी होगा आयोजन
जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर-चाम्पा। वरुथिनी एकादशी के पावन पर्व अवसर पर श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव एवं नित्य श्री पार्थिव शिवलिंग अभिषेक पूजन आयोजन  16 से 25 अप्रैल तक जांजगीर के ऐतिहासिक विष्णु मंदिर के निकट विराजी माँ कुल देवी मंदिर पुरानी बस्ती में किया जायेगा। देवी मंदिर के मुख्य पुजारी पण्डित  सुदीप उपाध्याय ने बताया कि वरुथिनी एकादशी  के पावन अवसर पर 16 अप्रैल से श्री शिवमहापुराण कथा व नित्य श्री पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक पूजन का शुभारंभ हो रहा हैं। पुजारी ने कुल देवी मंदिर पुरानी बस्ती परिवार की ओर से  ये भी कहा है सौभाग्यशाली हैं वह जीव जो भगवान के आनंद कथा को श्रवण करता हैं और भगवान् के मंगल में सम्मिलित होता हैं  इसलिए आप सबसे शिवकथा में  को नवदिवस प्रदान करें आपकों शिवकथा आपको आपके जीवन की नव आयाम के सहित नवजीवन प्रदान करेंगी कहा हैं। श्री शिवमहापुराण में कथा श्रवण प्रतिदिन संदीप मिश्रा द्वारा कराया जायेगा। गौरतलब हैं जांजगीर के पुरानी बस्ती स्थित माँ कुल देवी जो जांजगीर सहित जांजगीर के आसपास ग्रामीण अंचल के समस्त नगरवासी के श्रद्धालुओं की ह्रदयस्थली हैं यहां ऐसा कोई घर नहीं होगा जो अपने बच्चों के विवाह आदि मांगलिक कार्यों में या अपने प्रतिष्ठान के शुभारंभ में मातारानी का आशीर्वाद ना लिया हो भगवती सबकी जल्द ही सुनती है आप सभी भाई बहनों को समस्त मनोकामना पूर्ण करने व शिव शक्ति की पावन कृपा प्राप्त करने अधिक से अधिक संख्या में मंदिर परिसर आकर सनातन एकता हेतु अपना सहयोग प्रदान करना होगा। श्री शिवमहापुराण कथा महोत्सव के प्रथम दिवस 16 अप्रैल को प्रातः 9 बजे विशाल सनातन एकता यात्रा निकाली जावेगी। जिसमें सनातनी परिवार को एक ध्वज लेकर देवी मंदिर प्रांगण में आना होगा। इस यात्रा में सम्मिलित होने अब तक सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अधिक से अधिक अपनी उत्सुकता दी हैं। आपको  बताते हुए हर्ष हो रहा है इस कथा को लेकर पूरे जांजगीर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के आलावा अन्य प्रदेश और मंदिर से जुड़े भक्तों के जो परिवारिजन रिश्तेदार जो विदेश में रह रहे भारतीय श्रद्धालुओं ने भी इस कथा में आने को अपनी उत्सुकता जतायी हैं। पुजारी ने मंदिर परिसर में हों रहें प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक चलने वाले नित्य श्री पार्थिव शिवलिंग निर्माण अभिषेक पूजन में सभी भक्तों कों शामिल होनें कों कहा गया हैं।