कांदुल के छात्र अश्विन अवधिया का नवोदय में चयन

कांदुल के छात्र अश्विन अवधिया का नवोदय में चयन

रायपुर। प्राथमिक शाला कांदूल के छात्र अश्विन अवधिया का कक्षा 6वीं के लिए नवोदय में चयनहुआ है। अश्विन कांदूल निवासी विकास अवधिया एवं उषा अवधिया के सुपुत्र है। पापा-मम्मी, दादा-दादी, चाचा-चाची मौसी  एवं समस्त अवधिया परिवार की ओर से बहुत-बहुत  बधाई।