पूर्व सैनिकों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोंडागांव में स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

पूर्व सैनिकों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोंडागांव में स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट

कोंडागांव। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव और नगर पालिका परिषद कोंडागांव के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोंडागांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पूर्व सैनिकों के द्वारा निरंतर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी मैं पूर्व सैनिकों, निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों और नगर पालिका परिषद कोंडागांव के कर्मचारियों ने मिलकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में झाड़ू लगाकर कचरा उठाया l इसके बाद स्वच्छता मिशन में मेरी भागीदारी - मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी, स्वच्छ भारत- सुंदर भारत, भारत माता की जय, जय जवान - जय किसान, वंदे मातरम के नारों के साथ स्वच्छता अभियान का समापन किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के सरंक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, नगरपालिका परिषद कोंडागांव के कर्मचारी और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 200 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।