नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष के होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा के दिग्गज नेता भी हुए शामिल

नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष के होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा के दिग्गज नेता भी हुए शामिल

"होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि उमंग, उत्साह और भाईचारे का त्योहार है" - अरुण सार्वा

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। जिला पंचायत धमतरी के नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण सार्वा द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा। यह आयोजन शनिवार, 22 मार्च को ग्राम सांकरा स्थित उनके निवास स्थल पर हुआ, जहां चंदन तिलक और, फूलों से होली खेली गई। इस अवसर पर जिले के प्रमुख भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई। फूलों की वर्षा और चंदन की महक से पूरा माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण नजर आया। अरुण सार्वा ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके स्नेह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

समारोह में अरुण सार्वा ने उपस्थित जनों से चर्चा करते हुए कहा, "होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह जीवन में उमंग, उत्साह और भाईचारे का संदेश देता है। जिस तरह अलग-अलग रंग मिलकर एक सुंदर चित्र बनाते हैं, उसी तरह समाज भी प्रेम और एकता के रंगों से सजा होना चाहिए। हमें जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर एक-दूसरे को अपनाने की सीख लेनी चाहिए। यह त्योहार हमें आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ाने की प्रेरणा देता है।" उन्होंने आगे कहा, "आप सभी का जो अपार स्नेह और आशीर्वाद मुझे मिला है, वह मेरे लिए अनमोल है। मैं हमेशा आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। जनता की सेवा ही मेरा संकल्प है और यह यात्रा आपके सहयोग से निरंतर जारी रहेगी।"

कार्यक्रम में जिले के प्रमुख भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि सर्व गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन ने न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक रूप से भी धमतरी जिले में एकता और उत्साह का संदेश दिया। अरुण सार्वा ने अपनी नेतृत्व क्षमता और जनसंपर्क कौशल से यह दर्शा दिया कि वे जन-जन के प्रिय नेता बनकर उभर रहे हैं। जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा , रवि दुबे चुनाव संचालक, पिता रामभुवन साहु , माता शांति बाई साहू,अरूण सार्वा जिला अध्यक्ष धमतरी, श्रीमती सोनी साहु सह सार्वा परिवार,अजय फत्तेलाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, अनिता ध्रुव जिला पंचायत सदस्य,व नागेन्द्र शुक्ला पूर्व महामंत्री, बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी,कमल डागा,विकल गुप्ता, हृदय साहु उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, पत्रकार गोपी किशन कश्यप, कुलदीप साहु, राजू पटेल, जितेन्द्र गोलू मंडावी, सहित शुभम् यदु जनपद सदस्य,हुमित लिमजा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष,अकबर कश्यप,मोहन पुजारी,वामन साहू,राजेश गोसाईं जनपद सदस्य, रूपेंद्र साहु,नागेन्द्र बोरझा सरपंच, गिरवर भंडारी,पवन साहु,सतीष (बबलू) साहु जन्मेजय साहु, सहनू राम साहू, सुगंध साहू,बलदाऊ यादव, श्रवण यादव,खेमेद्र साहू,लव साहु, प्रेमलता नागवंशी जनपद सदस्य, सुलोचना साहु पूर्व जनपद सदस्य,हेमलता साहु पूर्व जनपद सदस्य,सती मरकाम पूर्व सरपंच, शशि ध्रुव पूर्व सरपंच,जीवन नाग सरपंच मेचका, चन्द्र कुमार अग्रवानी सरपंच रिसगांव, शत्रुघन नाग सरपंच बोड़रा,भुनेश नेताम सरपंच मौहाबहरा, पूर्व उपसरपंच केजू राम सोरी, पूर्व उपसरपंच लखन मरकाम मौहाबहरा, संजय भंडारी,उदेराम साहु, निरंजन साहु, गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता शामिल थे। इस भव्य आयोजन ने न केवल राजनीतिक बल्कि समाजिक स्तर पर से भी धमतरी जिले में एकता और उत्साह का संदेश दिया। अरूण सार्वा ने अपनी नेतृत्व क्षमता और जनसंपर्क कौशल से यह दर्शा दिया कि वे जन जन के प्रिय नेता बनकर उभर रहे हैं।