सरकार की मंशा पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने की: साव

सरकार की मंशा पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने की: साव

रायपुर (चैनल इंडिया)। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने नगरीय-पंचायत निकाय चुनावों को लेकर कहा कि सरकार की मंशा चुनाव को एक साथ कराने की है।
 उप मुख्यमंत्री साव ने स्पष्ट किया कि यदि चुनाव अलग-अलग होते हैं तो 80 दिन का समय लगता है, जबकि एक साथ चुनाव होने पर यह प्रक्रिया 35 दिनों में पूरी हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव की घोषणा एक साथ होगी, जिससे इसे एक साथ कराए गए चुनाव के रूप में देखा जा सकेगा। मीडिया से बातचीत में अरुण साव ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जो सरकार की तरफ से अंतिम कदम था। अब राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रक्रिया जल्द ही आगे बढ़ेगी। भाजपा की नौ जनवरी को होने वाली बैठक पर उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में आने वाले चुनावों पर विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में सभी विधायक और सांसद उपस्थित रहेंगे।