बेघर बुजुर्ग महिला के लिए पार्षद फिरोज नवाब के सहयोग से बनाया गया घर

बेघर बुजुर्ग महिला के लिए पार्षद फिरोज नवाब के सहयोग से बनाया गया घर

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट 
बचेली। लौह नगरी बचेली के रेतीपारा वार्ड 5 के नीचे कालोनी में एक  बुजुर्ग महिला का घर विगत पूर्व दिनों गिर गया और वह बुजुर्ग महिला बिना छत के केवल प्लास्टिक के बोरे से बांध कर घरनुमा बनाकर कर बरसात और ठंड में भी निवासरत रहती थी। और बिना छत के कड़ाके की ठंड के अंदर भी केवल चादर लपेट कर वही रात्रिकालीन निद्रा भी वही लेती थी, फिर एक दिन संटू जी द्वारा बचेली के जनसेवक फिरोज नवाब को बताया कि, एक बुजुर्ग महिला उस जगह में निवासरत है और बेहद परिस्थिति में रहती है।
इससे पहले बता दे बचेली नगर में जनसेवा के नाम से प्रख्यात फिरोज नवाब रक्तदान और गौ सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाते है और कही भी कोई भी घायल व्यक्ति हो उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाना और पूर्ण उपचार तक देखभाल करना उनकी एक दिनचर्या है जिससे उनकी छवि बेहद सजगता के साथ एक सम्पूर्ण जनसेवक की बनती है।

इस तरह उस बुजुर्ग महिला के लिए जनसेवक पार्षद ने संज्ञान में लिया और तत्काल घटना स्थल में पहुंच कर पूरा जायजा लिया और उस बुजुर्ग महिला से बात किया और उनके लिए जनसेवक फिरोज नवाब से सबसे चर्चा के बाद उसके लिए एक आशियाना निर्माण का दृढ़ निश्चय किया और कुछ समाजसेवी साथियों का साथ मिला और एक बेघर बुजुर्ग महिला को घर मिला इस नेक कार्य के विशेष सहयोगी ओम प्रकाश सोनी संटू भट्टाचार्य, सतीश प्रेमचंदानी, पंकज घोष और एनएमडीसी कर्मी पी एल प्कलिहारी के साथ मिला इस तरह का कार्य से पूरे नगर में जनसेवक पार्षद वार्ड 13 के फिरोज नवाब का भूरी भूरी प्रशंसा हो रहा है।