कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा द्वार संपन्न हुई पूजा अर्चना
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज के द्वारा समाजिक रिती रिवाज के नियम तह देवेन्द्र पटेल सिहावा निवास में हवन पूजन कार्यक्रम हुआ जिसमे कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज के संरक्षक अमर सिंह पटेल ,अध्यक्ष कन्हैया लाल कौशल, उपाध्यक्ष मोतीलाल पटेल , कार्यकारणी सदस्य बेदन पटेल, ग्रामीण सिहावा क्षेत्र के अध्यक्ष लकेश पटेल, संतोष पटेल, प्रेमलाल पटेल, युवा प्रकोष्ठ सिहावा अध्यक्ष प्रभाकर पटेल, सहित सभी क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित थे उनके उपस्थिति में पुजा अर्चना कार्य संपन्न हुआ। उक्त जानकारी कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज मिडिया प्रभारी राजू पटेल ने दिया।