दीनानाथ केशरवानी बने भाजपा मुंगेली जिलाध्यक्ष
![दीनानाथ केशरवानी बने भाजपा मुंगेली जिलाध्यक्ष](https://channelindia.news/uploads/images/2025/01/image_750x_677b3860a3d23.jpg)
मुंगेली से परमेश्वर कुर्रे की रिपोर्ट
मुंगेली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दीनानाथ केशरवानी को मुंगेली जिले का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। यह घोषणा दोपहर 2 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव द्वारा की गई। इस महत्वपूर्ण घोषणा के साथ ही जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष का माहौल है। दीनानाथ केशरवानी के नाम की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई और एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी नियुक्ति से पार्टी जिले में और सशक्त होगी। दीनानाथ केशरवानी का संकल्प, जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद दीनानाथ केशरवानी ने कहा, मैं इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए मुंगेली जिला सहित पार्टी नेतृत्व, प्रदेश पदाधिकारियों का और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करूंगा। मेरी प्राथमिकता 'सबका साथ, सबका विकास और सबका सहयोग' होगी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यों और मोदी की योजनाओं से जनता को लाभान्वित करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। दीनानाथ केशरवानी ने हाल ही में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के दौरे और उनके द्वारा किए गए भूमि पूजन का जिक्र करते हुए कहा, हमारी पार्टी का उद्देश्य जनता की भावनाओं का सम्मान करना और जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता देना है। साथ ही उन्होंने जिले के वरिष्ठ नेताओं, विधायक पुन्नूलाल मोहले, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू सहित अन्य नेताओं का मार्गदर्शन मिलने और सानिध्य प्राप्त होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की योजनाओं को जिले के हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, संगठन को मजबूत बनाकर समाज के सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा जाएगा। दीनानाथ केशरवानी की नियुक्ति से मुंगेली जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है। उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने और जनता की सेवा में योगदान देने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।