अग्रवाल सभा सक्ती के आतिथ्य में कार्यकारिणी बैठक 19 जनवरी को
संभागीय अध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल एवं महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल राजू ने दी जानकारी
सक्ती से मोहन अग्रवाल की रिपोर्ट
सक्ती। संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक का आयोजन आगामी दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को सुबह 10:30 से शाम 5:00 तक अग्रवाल सभा शक्ति के आतिथ्य में हटरी धर्मशाला शक्ति में रखा गया है,उपरोक्त जानकारी देते हुए संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़ एवं महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर ने बताया कि 19 जनवरी को होने वाली बैठक में संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर से संबद्ध सभी सभाओं, समस्त पदाधिकारीयो एवं सभी सदस्यों का आमंत्रित किया गया है, तथा इस बैठक का की कार्य सूची के अंतर्गत 19 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से 11:00 तक आगंतुक सदस्यों का पंजीयन एवं नाश्ता, सुबह 11:00 से दोपहर 1:45 तक प्रथम सत्र, दोपहर 1:45 बजे से 2:30 तक लंच भोजन,दोपहर 2:30 से शाम 4:00 तक द्वितीय सत्र,शाम 4:00 से 4:30 तक खुला सत्र एवं शाम 4:30 बजे से शाम 5:00 तक हाईटी तथा समापन सत्र होगा।
अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि 19 जनवरी की बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, आगामी परिचय सम्मेलन के संबंध में चर्चा, सुझाव एवं निर्णय, आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा, प्रस्ताव, सुझाव एवं निर्णय, चिकित्सा एवं शिक्षा स्थाई कोष में वृद्धि के संबंध में आवश्यक सुझाव एवं निर्णय, तथा अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से होंगे, संभागीय महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर ने बताया कि बैठक के पश्चात शक्ति के प्रतिष्ठित श्री राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन, विशेष पूजा अर्चना एवं प्रसाद का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
19 जनवरी की होने वाली बैठक को लेकर अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, सचिव कन्हैया गोयल एवं अग्रवाल सभा शक्ति के कार्यक्रम संयोजक तथा बैठक प्रभारी मनीष कथूरिया ने बताया कि उपरोक्त बैठक के आयोजन को लेकर अग्रवाल सभा द्वारा जोर-जोर से तैयारी की जा रही है, एवं आगंतुक बिलासपुर संभाग के सभी अग्रवाल समाज के बंधुओ का सभा की ओर से स्वागत किया जाएगा, एवं इस बैठक में अग्रवाल सभा शक्ति के भी सम्माननीय सदस्य शामिल होंगे।
संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अंतर्गत कई जिलों में स्थानीय सभाओं से यह संगठन बना हुआ है, एवं इस महासभा के अंतर्गत बिलासपुर जिला, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला, मुंगेली जिला, कोरबा जिला, शक्ति जिला, रायगढ़ जिला, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला, जांजगीर चांपा जिला की अग्रवाल सभाएं इससे जुड़ी हुई है एवं संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा जहां प्रतिवर्ष अग्रवाल समाज के कक्षा 9वी से 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर के जरूरतमंद छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, तो वहीं महासभा द्वारा चिकित्सा कोष के माध्यम से बिलासपुर संभाग के अंतर्गत अग्रवाल समाज के जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।