नौकरी अपडेट : 10वीं पास के लिए शानदार मौका, रेलवे में 4,232 पदों पर बिना परीक्षा के होगी भर्ती

नौकरी अपडेट : 10वीं पास के लिए शानदार मौका, रेलवे में 4,232 पदों पर बिना परीक्षा के होगी भर्ती

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में 10वीं और आईटीआई पास के लिए 4,232 नौकरियां हैं। दक्षिण मध्य रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है। ऑनलाइन आवेदन दक्षिण मध्य रेलवे की वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर करना है। रेलवे में नौकरी करने का सपना आपका भी है, तो फटाफट आवेदन कर दें। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यह अपरेंटिसशिप एक साल के लिए ही होगी।

इन ट्रेड्स में होगी भर्ती :
1. एयर कंडीशनिंग
2. कारपेंटर
3. डीजल मैकेनिक
4. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
5. इलेक्ट्रीशियन
6. फिटर
7. पेंटर
8. वेल्डर आदि

शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों को 10वीं 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया होना जरूरी है।

आयु सीमा :
उम्मीदवारों की उम्र 8 दिसंबर 2024 को 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया:
रेलवे में निकली ट्रेड अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसमें डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी होगा।

अप्लीकेशन फीस :
ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए अप्लीकेशन फीस जनरल/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है। जबकि SC/ST/PH के लिए आवेदन फ्री है।