ICC ने सिडनी टेस्ट की पिच को लेकर सुनाया बड़ा फैसला, फैन्स के बीच मचाई खलबली

ICC ने सिडनी टेस्ट की पिच को लेकर सुनाया बड़ा फैसला, फैन्स के बीच मचाई खलबली

नई दिल्ली। ICC ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खत्म हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के प्रत्येक मैच के लिए पिच रेटिंग की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत लिया था। इस सीरीज के दौरान पिच के बर्ताव को लेकर भी काफी सवाल खड़े हुए लेकिन अब ICC ने पिच को लेकर फैसला सुना दिया है। आईसीसी ने टेस्ट सीरीज के पांच मैचों में से सभी पांच मैचों की पिच को 'बहुत अच्छा' रेटिंग दी है, जो ICC के पिच रैंकिंग स्केल पर सबसे ज्यादा मानी जाती है। पर्थ स्टेडियम, एडिलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिचों को आईसीसी ने 'बहुत अच्छी' रेटिंग दी  है।  

साल 2023 में, ICC ने अपनी पिच रेटिंग प्रणाली में सुधार करते हुए इसे छह श्रेणियों से घटाकर चार कर दिया, जिसके तहत बहुत अच्छा, संतोषजनक, असंतोषजनक और अनुपयुक्त की रेंटिंग तय की गई थी। 

सीए के क्रिकेट संचालन और शेड्यूलिंग प्रमुख पीटर रोच ने कहा, “हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए तैयार की गई पिचों की गुणवत्ता से प्रसन्न हैं और देश भर के क्यूरेटर और आयोजन स्थलों की कड़ी मेहनत के लिए आभारी हैं। हम ऐसी पिचों को प्रोत्साहित करते हैं जो उस वेन्यू की अनूठी विशेषताओं को सामने लाती हैं और यह लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की विशेषता रही है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि इसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट इतना लोकप्रिय है।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 10 साल बाद जीत मिली है। भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीत लिया था लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था , उसके बाद तीसरा टेस्ट मैच जो ब्रिसबेन में खेला गया था वह ड्रा पर खत्म हुआ था। इसके बाद मेलबर्न और सिडनी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।