टाटा ने तोड़ डाला 40 साल का रिकॉर्ड, 6 लाख की एसयूवी बन गई सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
नई दिल्ली। भारतीय सड़कों पर बीते चार दशक से मारुति सुजुकी की कारों का राज रहा है। लेकिन, साल 2024 में पहली बार ऐसा कुछ हुआ कि मारुति के सिर से यह ताज छिन गया। टाटा ने बाजार में जबरदस्त कमबैक किया और आखिरकार मारुति से बादशाहत भी छीन ली।
कंपनियों की ओर से हाल में जारी किए आंकड़ों से साफ पता चलता है कि पिछले 40 साल में पहली बार मारुति की कारों को पीछे छोड़कर टाटा ने अपनी बादशाहत साबित की है। साल 2024 में टाटा की सस्ती एसचूवी कार पंच ने मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों वैगनआर, ब्रेजा और अर्टिगा को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर पहुंच गई है।
आंकड़े बताते हैं कि टाटा की पंच (Tata Punch) साल 2024 की टॉप सेलिंग कार बन गई है। इस सब-एसयूवी कार की पिछले साल 2,02,030 यूनिट बिकी। इसमें 47 फीसदी हिस्सेदारी सिर्फ पंच ईवी और सीएनजी वैरिएंट की थी। 1.2 लीटर इंजन वाली यह एसयूवी 4 वैरिएंट में आती है। यह कार आपको एसयूवी की फीलिंग कराती है, लेकिन इसके लिए कीमत बहुत कम वसूल करती है।
2024 की टॉप सेलिंग कार में मारुति सुजुकी की वैगनआर दूसरे पायदान पर रही है। पिछले साल इसकी 1,90,855 यूनिट बिकी। यह हैचबैक कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में आती है। यह सस्ती कार जितनी ज्यादा फैमिली को पसंद है, उससे ज्यादा टैक्स ऑपरेटर की पसंदीदा है। ओला हो या उबर हर एग्रीगेटर में यह कार सबसे ज्यादा फिट होती है।
2024 की टॉप सेलिंग कार में तीसरे नंबर आती है मारुति सुजुकी की अर्टिगा। यह एमपीवी कार कम कीमत में 7 सीटर कार की पूरी फील कराती है। मारुति ने पिछले साल इसकी 1,90,091 यूनिट बेची है. यह कार पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम से भी लैस है। इसके अलावा पेट्रोल-सीएनजी के बाई-फ्यूल वैरिएंट में भी आती है। यह कार फैमिली पसंद के साथ टैक्स में चलाने वालों को भी बहुत भाती है।
टॉप सेलिंग कार की बात करें तो मारुति सुजुकी की ही ब्रेजा ने भी अगला पायदान पकड़ रखा है। यह कार टाटा की नेक्सॉन और ह्यूंडई की वेन्यू के बीच अपना वर्चस्व बनाए रखने में कामयाब रही है। मारुति ने बीते साल इसकी 1,88,160 यूनिट बेची है। ब्रेजा सिर्फ पेट्र्रोल इंजन में आती है, जबकि पेट्रोल-सीएनजी का बाई-फ्यूल इंजन और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ भी आती है।
टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कार में पांचवें पायदान पर आती है ह्ंयूडई की प्रॉपर एसयूवी क्रेटा। बीते साल इसकी 1,86,619 यूनिट बिकी थी। इस कार की बेहतरीन इंटीरियर डिजाइन और स्पेस की वजह से यह काफी पसंद की जा रही है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में आती है। इसके अलावा टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी यह कार आती है।
अगर दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ब्रांड की बात करें तो नंबर एक पायदान पर टोयोटा है। इस कंपनी ने साल 2024 में दुनियाभर में 83.3 लाख कारें बेची हैं। यह दुनियाभर में बेची गई कुल कारों का 10.8 फीसदी हिस्सा है। जापान की इस कार कंपनी ने पिछले कई साल से दुनियाभर में अपनी बादशाहत कायम कर रखी है।