नौकरी अपडेट: रेलवे में निकली 4200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता और आवेदन का तरीका

नौकरी अपडेट: रेलवे में निकली 4200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता और आवेदन का तरीका

नई दिल्ली। अगर आप 10वीं पास हैं और आईटीआई का सर्टिफिकेट रखते हैं, तो भारतीय रेलवे में काम पाने का यह शानदार मौका है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के 4232 पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 27 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत अलग-अलग ट्रेड्स में नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें प्रमुख रूप से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, एसी मैकेनिक, पेंटर और अन्य ट्रेड्स शामिल हैं। सबसे ज्यादा 1053 पद इलेक्ट्रीशियन और 1742 पद फिटर के लिए हैं। इस भर्ती के तहत एसी मैकेनिक के 143 पद, वेल्डर के 713 पद, डीजल मैकेनिक के 142 पद, पेंटर के 74 पद और अन्य ट्रेड्स के लिए पद निर्धारित हैं।

जरूरी योग्यता : 

अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

आयु सीमा : 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 15 वर्ष तय की गई है। जबकि अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 24 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क : 

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा सामान्य/ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

आवेदन करने का तरीका : 

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट scr.indianrailways.gov.in पर जाएं।

2. फिर उम्मीदवार होम पेज पर "अप्रेंटिस भर्ती" के लिंक पर क्लिक करें।

3. अब "न्यू रजिस्ट्रेशन" के जरिए पंजीकरण करें।

4. फॉर उम्मीदवार रजिस्टर्ड यूजर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें।

5. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।

6. अब फॉर्म सबमिट कर दें।

7. अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सेव कर लें।