Bijapur Breaking : नक्सलियों की कायराना करतूत,आईईडी ब्लास्ट में ड्राइवर सहित 8 जवान शहीद

Bijapur Breaking : नक्सलियों की कायराना करतूत,आईईडी ब्लास्ट में ड्राइवर सहित 8 जवान शहीद

बीजापुर। जिला-बीजापुर के Kutru-Bedre road पर नक्सलियों की कायराना करतूत को अंजाम दिया है। iED ब्लास्ट  में 8 जवान सहित वाहन चालक शहीद हो गए हैं। Dantewada/ नारायणपुर/Bijapur के  संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। दिनांक 6.01.2025 को लगभग 14ः15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास अज्ञात माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया। इसमें Dantewada DRG 8 जवान & one driver total 9 के शहीद होने की सूचना है। विस्तृत जानकारी  पृथक से जारी की जाएगी।