Breaking : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, टूटी हुई गर्दन, सिर पर 15 फ्रैक्चर जैसे हुए कई खुलासे

Breaking : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, टूटी हुई गर्दन, सिर पर 15 फ्रैक्चर जैसे हुए कई खुलासे

बीजापुर। हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर न केवल छत्तीसगढ़ राज्य में, बल्कि पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। देशभर के पत्रकारों के अलग-अलग संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। सेप्टिक टैंक में उनकी बॉडी पाए जाने के बाद अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। सामने आए इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश चंद्राकर के लीवर के चार टुकड़े हो गए थे, शरीर की 5 पसलियां टूटी हुई थीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर और उनकी गर्दन टूटी हुई थी। हार्ट में गहरी चोट आई है।

आपको बता दें इधर, पुलिस को इस हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, गठित SIT टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। SIT टीम फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पहले ही अन्य 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार कर लिया था।