कराते में जांजगीर-चांपा के खिलाड़ियों का जलवा
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। 30वां फेडरेशन कप ऑफ़ इंडिया कराते व मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप 28 से 29 दिसंबर 2024 को सम्पन्न हुआ। *मुख्यतिथि के रूप में दक्षिण भारतीय एवं हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार दादा साहेब फाल्के अवार्डेड डॉ. सुमन तलवार (गब्बर इज बेक/शिवजी द बॉस)* के साथ *छालीवुड स्टार एवं छग राइसमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल*, *युवा नेता आकाश विंग*, रेसी हैदर अली राज्य कराते संघ यू.एस.के. अध्यक्ष गुरुजी सनत राठौर, यू . एस. के. के जनरल सेकेट्री वरुण पाण्डेय सर,भारत सरकार द्वारा *द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता ब्रजभूषण मोहंती* , डायरेक्टर सन्तोष गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बालाजी विद्या मंदिर के संचालक स्वामी जी समाज सेवी अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उक्त चेम्पियनशिप में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश,तेलंगाना,मध्यप्रदेश, दिल्ली,पंजाब,बिहार,उड़ीसा, झारखंड,असम,राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं मेजबान छत्तीसगढ़ राज्यों से लगभग 400 महिला,पुरूष खिलाड़ी, कोच,ऑफिसियल हिस्सा लेंगे जिसमें विभिन्न आयु एवं वजन समूहों में चेम्पियनशिप सम्पन्न हुआ।
काता में गोल्ड मेडल अन्विक्षा तिवारी,आर्या सिंह,अवनी नाग, लिजा महंत,मलिना सांडे, आर्यन पटेल, आभास पटेल,निशु पोर्ते, , शिक्षा भारती,पुजा तिवारी,काता में सिल्वर मेडल आरना शुक्ला आहना शर्मा, निकिता देशमुख,अमृता शर्मा, हार्दिक राठौर, भुमिका जोगी, स्पर्श थवाईत, संध्या धीवर,सिष्टी देशमुख, काता में ब्रांज मेडल विशु वर्मा, तमन्ना राठौर,पुरवांस यादव, आराध्या सिंह,कुमिते में गोल्ड मेडल आरना शुक्ला, जिज्ञासा मरकाम,लिजा महंत, अमृता शर्मा, भुमिका जोगी,निशु पोर्ते,परिधि पटेल,आर्यन दिव्य, साक्षी यादव,पुजा तिवारी,कुमिते में सिल्वर आराध्या सिंह,सिष्ठी देशमुख,सीमा सूर्यावंशी चंचल पटेल, अनिकेत साहू,सरताज रात्रे ,पुरवांस यादव,पुस्कर दिनकर,मलिना सांडे, हार्दिक राठौर, तमन्ना राठौर, अन्विक्षा तिवारी,कुमिते में ब्रांज मेडल आर्या सिंह,आहना शर्मा,अवनी नाग, निकिता देशमुख, अदिति पाण्डेय,विशु वर्मा, आर्यन पटेल, स्पर्श थवाईत, लक्ष्मीन बरेठ, आदि ने अपने गांव एवं शहर का नाम रोशन किया है खिलाड़ियों का कहना है कि प्रमुख कोच रूखमणी रानू के मार्गदर्शन और लगातार मेहनत का फल मिला है ।
कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक जनरल सेकेट्री वरुण पाण्डेय , नेहा यादव, सिम्मी यादव , चंचल यादव , शिवांगी तंवर, गीता बरेठ , संध्या पाटले, भगवतीन निराला , नागेवरी धीवर , लवली महंत , निशी धीवर , योगेश खूंटे सविता राठौर , अम्बा पटेल , हसीना देशमुख , बिन्दुलता यादव , अरविंद तिवारी, शिव ठाकुर , आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए आर्दिक बधाई दिए और उज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं किए।