जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/सदस्य के प्रवर्गवार स्थानों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/सदस्य के प्रवर्गवार स्थानों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट
सूरजपुर। कल कलेक्टर एस.जयवर्धन की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष /सदस्य के प्रवर्गवार स्थानों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, उप निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र पैकरा, डी डी पंचायत ऋषभ सिंह चंदेल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत के 15 सीटो में से आठ सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। सूरजपुर-1-सामान्य महिला, सूरजपुर-2-एससी महिला,सूरजपुर-3-सामान्य, सूरजपुर-4-एसटी महिला, ओड़गी-1-एसटी महिला, ओड़गी-2-एसटी भैयाथान-1-सामान्य भैयाथान-2-सामान्य, प्रेमनगर-एसटी महिला, प्रतापपुर-1-एसटी , प्रतापपुर-2-एसटी प्रतापपुर-3-एसटी महिला, रामानुजनगर-1-सामान्य महिला, रामानुजनगर-2-सामान्य महिला रामानुजनगर-3-एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी तरह जिले के जनपदों में तीन ब्लाकों का अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है जिसमे ओड़गी,प्रतापपुर व सूरजपुर के अध्यक्ष पद पर महिला व रामानुजनगर, प्रेमनगर व भैयाथान में पुरुष आसीन होंगे।