ना शुभमन गिल, ना ही हार्दिक पंड्या, अब यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया वनडे उप-कप्तान
नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में वापसी की उम्मीद करेगी। घर पर खेली जाने वाली सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को उतरना है। यह आईसीसी इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में खेला जाएगा। भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया था और अब वो अपने मैच दुबई में खेलेगा। रोहित शर्मा को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का कप्तान बनाए रखने पर फैसला हो चुका है। इस बात की घोषणा 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के कुछ दिनों बाद की गई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का उप कप्तान कौन होगा इसे लेकर मीडिया में खबरें तेज है। शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की लीडरशिप ग्रुप में शामिल किया गया और उन्हें व्हाइट-बॉल टीमों का उप-कप्तान बनाया गया। हार्दिक पांड्या जो 2024 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित के डिप्टी थे। उनको दरकिनार कर दिया गया था। अब ऐसा लग रहा है कि शुभमन को भी यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट किया है कि आगे खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए वनडे में टीम में बदलाव किया जा सकता है। TOI के मुताबिक भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के उप-कप्तान होंगे। बुमराह 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उप कप्तान रहे थे। वह 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 में सीरीज में कप्तानी भी कर चुके हैं।
हालिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह ने साल 2022 में इंग्लैंड में खेले गए एक मात्र टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत की थी। बीसीसीआई इसी हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर सकता है। बुमराह को पूरी इंग्लैंड सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।