चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा विकेटकीपिंग? रेस में शामिल 3 विस्फोटक बल्लेबाज, जाने किसके नाम पर लगेगी मुहर

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा विकेटकीपिंग? रेस में शामिल 3 विस्फोटक बल्लेबाज, जाने किसके नाम पर लगेगी मुहर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में किस विकेटकीपर के साथ जाएगी इसे लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। ऋषभ पंत पहली पसंद होंगे लेकिन उनके अलावा बैकअप के तौर पर किसे चुना जाए चयनकर्ताओं के सामने यह सवाल है। टी20 में धमाल मचाने वाले संजू सैमसन को अपने चुने जाने की उम्मीद होगी लेकिन उनको मौका शायद ना मिले। जानकारी के मुताबिक दूसरे विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को चुना जा सकता है।

संजू सैमसन ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2024 में 436 रन बनाए। इस स्टार खिलाड़ी ने टी20 में लगातार दो शतक जमाकर रिकॉर्ड बनाया और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। इतना ही नहीं संजू सैमसन एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बने। यह प्रदर्शन उनके चैंपियंस ट्रॉफी की दावेदारी को मजबूत करता है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार वह 50 ओवर के मेगा टूर्नामेंट के लिए शायद उनको ना चुना जाए।

एक रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विकेटकीपर-बल्लेबाज की जगह के लिए दो नामों पर विचार किया जा रहा है। सबसे पहला नाम तो ऋषभ पंत का है जिसे लेकर कोई चर्चा नहीं होगी। दूसरा नाम केएल राहुल का आ रहा है। इस खिलाड़ी ने पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। राहुल ने 2024 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी और उसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह 9 फरवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से लगभग बाहर हो चुके हैं। टीम मैनेजमेंट उनकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपलब्धता को लेकर भी चिंतित है। रिपोर्ट के अनुसार बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा होंगे लेकिन उनकी चोट गंभीर हुई तो वह टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते है। बुमराह नॉकआउट मैचों के लिए जरूर उपलब्ध होंगे।