19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर चांपा। 19 वर्षीय एक युवती ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुदकुशी कर ली है। युवती ने अपने कमरे में पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। ग्रामीण युवती को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम मिस्दा में अंकुर नाथ (19 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगा ली। फांसी लगाने से पहले वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर लाइव आई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान इंस्टा पर कई दोस्त उसे सुसाइड करने से रोकने के लिए कमेंट्स भी कर रहे थे। लाइव वीडियो को देखकर आसपास के रिश्तेदार और गांव के कुछ लोग फौरन युवती के घर पहुंचे, लेकिन तब तक युवती फंदे से झूल चुकी थी।

युवती को बेहोश समझकर ग्रामीण आनन-फानन में नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती अक्सर मोबाइल में बिजी रहती थी। रील्स बनाया करती थी, ऐसे में आशंका है कि प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की होगी। युवती के माता- पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। युवती अपनी एक बहन के साथ यहां रहती थी।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड को लेकर मोबाइल से कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है। साइबर टीम मोबाइल की जांच कर रही है। घटना की सूचना के बाद युवती के माता-पिता भी लौट आए हैं। पुलिस परिवार के सदस्यों और मित्रों से पूछताछ कर रही है।