मेहुल चोकसी को बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

court rejects bail plea of Mehul Choksi

मेहुल चोकसी को बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम की एक कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मेहुल के जमानत याचिका को खारिज कर दिया। तीन न्यायाधीशों की पीठ ने जमानत याचिका पर विस्तार से दलीलें सुनीं।

मेहुल चोकसी ने अदालत में दलील दी कि उसकी तबियत ठीक नहीं रहती है। इसलिए उसे जमानत दे दिया जाए। मेहुल ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ रहना चाहता है। मेहुल ने अदालत में कहा कि वह किसी भी शर्त को मानने को तैयार है। यहां तक GPS ट्रैकिंग वाली एंकलेट पहनने को भी तैयार हूं। हालांकि, अदालत ने मेहुल की दलीलों को स्वीकार नहीं किया और जमानत याचिका खारिज कर दी।