भारतीय जनता पार्टी ने संबलपुर में चलाया जनसंपर्क अभियान, योजनाओं के लाभ की ली जानकारी

भानुप्रतापपुर से आकाश साहू की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को भानुप्रतापपुर मंडल के शक्ति केंद्र संबलपुर स्थित दलित मोहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश संगठन पदाधिकारी द्वारा किया गया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न दलित परिवारों से मुलाकात की और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ की जानकारी ली। इस क्रम में बैसाखीन बाई ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, आवास योजना एवं गैस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। वहीं चैतराम सेवक ने खाद्य योजना, शौचालय योजना, गैस योजना एवं महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने की बात कही।
बिहारी लाल बंजारे ने आयुष्मान भारत योजना, खाद्य योजना, महतारी वंदन योजना तथा आवास योजना से लाभ मिलने की जानकारी दी और सरकार के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
इस जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से छत्र प्रताप दुगा (प्रदेश कोषाध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति मोर्चा), डिगेश खापर्डे (भाजपा मंडल अध्यक्ष, भानुप्रतापपुर), नरपत बोथरा (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति, हायर सेकंडरी स्कूल संबलपुर), रवि ठाकुर (शक्ति केंद्र अध्यक्ष, संबलपुर), तथा सुरेश प्रजापति (शक्ति केंद्र उपाध्यक्ष, संबलपुर) उपस्थित रहे।