10 साल में अत्यंत गरीबी से बाहर निकले भारत के 17 करोड़ लोग, वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
17 crore people of India came out of extreme poverty in 10 years

नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक की हालिया 'पॉवर्टी एंड इक्विटी ब्रीफ' रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत ने पिछले एक दशक में गरीबी उन्मूलन में अहम प्रगति की है। 2011-12 में 16.2 प्रतिशत की अत्यधिक गरीबी दर 2022-23 तक घटकर 2.3 प्रतिशत रह गई है। इस दौरान, 171 मिलियन या 17.1 करोड़ लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी दर 18.4 प्रतिशत से घटकर 2.8 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में यह 10.7 प्रतिशत से घटकर 1.1 प्रतिशत रह गई है। इससे ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच का अंतर 7.7 प्रतिशत से घटाकर 1.7 प्रतिशत रह गया है, जो सालाना 16 प्रतिशत की गिरावट है।