राहुल-पोरेल के आगे बेदम हुई लखनऊ, दिल्ली ने 8 विकेट से हराया

राहुल-पोरेल के आगे बेदम हुई लखनऊ, दिल्ली ने 8 विकेट से हराया

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-40 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ।

इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ऋषभ पंत की लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी दिल्ली ने 18वें ओवर में ही इसे चेज कर लिया। केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने शानदार फिफ्टी जड़ी।