UPI सर्विस डाउन! Paytm, PhonePe, GPay कुछ भी नहीं कर रहा काम

UPI service down

UPI सर्विस डाउन! Paytm, PhonePe, GPay कुछ भी नहीं कर रहा काम

नई दिल्ली। शनिवार दोपहर देशभर में UPI सर्विस अचानक ठप हो गई, जिससे दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में यूजर्स पेमेंट नहीं कर पाए। Paytm, PhonePe और Google Pay पर पेमेंट अटकने की शिकायतें सामने आईं।

Downdetector के मुताबिक, UPI आउटेज दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ। यूजर्स ने बताया कि QR कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट प्रोसेस शुरू तो हो रहा है, लेकिन कई मिनट बाद भी ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हो रहा।

सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने इस समस्या को लेकर पोस्ट किए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आउटेज से देश के कौन-कौन से राज्य प्रभावित हुए हैं।