मजहब पूछ आतंकियों ने बरसाई गोलियां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौट रहे भारत,पढ़िए गृहमंत्री अमित शाह से क्या कहा...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय सऊदी अरब के दौरे पर थे। इस बीच आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों की इस कायराना वारदात के बाद दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे को रद्द कर पीएम मोदी भारत लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर जरूरी कदम उठाने को कहा है।
इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में दो विदेशी शामिल हैं। आतंकी सेना की वर्दी में आए और पर्यटकों का परिचय-पत्र देखकर मजहब जाना और गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जब तक सुरक्षा बल मौके पर पहुंचते, आतंकी कई पर्यटकों की हत्या कर पहाड़ियों की तरफ भाग गए।