देश की एकता और अखंडता पर प्रहार, आतंकवाद का खात्मा जरूरी : रत्नावली कौशल

रायपुर। भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले को अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक बताया एवं इसे देश की एकता और अखंडता पर प्रहार निरुपित किया है।
भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने आतंकवादी हमले पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि यह घटना दिल दहलाने वाली अति कारूणिक घटना है,इस आतंकी हमले में हमारे छत्तीसगढ़ के भी एक पर्यटक के मारे जाने और कई पर्यटकों के पहलगाम में फंसे होने की खबर है। हमारी साय सरकार फंसे पर्यटकों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने कहा है कि इस बड़ी वारदात में पाकिस्तानी आतंकियों के शामिल होने और उन्हें स्थानीय स्लीपर सेल से पूरी मदद मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए आतंकवादियों के साथ ही स्थानीय स्लीपर सेल का भी पूरी तरह सफाया अब जरूरी हो गया है। भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने कहा है कि धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू जश्मीर अमन की राह पर चल पड़ा था,मगर यह अमन पड़ोसी को रास नहीं आ रहा है।इसलिए वह गाहे बगाहे ऎसी करतूत करते रहता है। भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने कहा है कि जिस तरह हमारे माननीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए डेड लाईन जारी कर रखी है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए जिस तरह से यहां सुरक्षा बल नक्सलियों का तेजी से खात्मा करते जा रहे हैं, वैसा ही कदम जम्मू कश्मीर में आतंकवादी समूहों के खिलाफ भी उठाए जाने की जरूरत है। भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने ताजा अक्षम्य आतंकवादी वारदात को देखते हुए महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से जम्मू कश्मीर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। रत्नावली कौशल ने इस तरह की आतंकी हमले की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए समुचित व्यवस्था करने की अपील भी की है।