शंकर नगर के गौरव बीटीआई ग्राउंड को मिलेगा नया स्वरूप, विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया भूमिपूजन

शंकर नगर के गौरव बीटीआई ग्राउंड को मिलेगा नया स्वरूप, विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया भूमिपूजन

रायपुर। शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 स्थित प्रसिद्ध बीटीआई ग्राउंड में आज भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह ग्राउंड शंकर नगर का हृदय स्थल माना जाता है, जो रायपुर के 10 वार्डों के मध्य सबसे बड़ा और प्रमुख मैदान है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक पुरंदर मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया और मैदान के उन्नयन कार्य की शुरुआत की।

विधायक मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा  “बीटीआई ग्राउंड को स्वच्छ, सुंदर और सुसज्जित बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को करोड़ों रुपये की सौगात के लिए निवेदन किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा गया है और शीघ्र ही उनकी स्वीकृति मिलने की पूर्ण आशा है।”

विधायक मिश्रा ने कहा कि शंकर नगर रायपुर का गौरव है और यहां के नागरिकों की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे समाज में स्वच्छता और समर्पण की भावना को प्रोत्साहन मिला।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर मिनल चौबे, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति, पार्षद रोहित साहू, पार्षद राजेश गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मकबूल ख़ान तथा पूर्व जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बीटीआई ग्राउंड के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य से शंकर नगर के नागरिकों में हर्ष का वातावरण है। लोगों ने विधायक पुरंदर मिश्रा के इस जनहितैषी प्रयास की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।