15 साल बाद कल नगर निगम में भाजपा का बजट, मेयर मीनल चौबे पेश करेंगी बजट

Budget of Municipal Corporation Raipur

15 साल बाद कल नगर निगम में भाजपा का बजट, मेयर मीनल चौबे पेश करेंगी बजट

रायपुर (चैनल इंडिया)। नगर निगम में 15 साल बाद भाजपा सत्ता में आई है। ऐसे में भाजपा महापौर मीनल चौबे कल 28 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगी। इसे लेकर निगम प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेयर अपने पहले बजट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा। सभी वर्ग के लिये सुविधाओं का समावेश होगा।  

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि हमारी नई परिषद का जो बजट है, वह 28 मार्च को पेश किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ बेहतर कर सके। सबके लिए कुछ अच्छा कर पाए हैं, यही कोशिश रहेगी। पूर्व की शहरी सरकार (पूर्व महापौर एजाज ढेबर) पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा बजट कट, कॉपी, पेस्ट नहीं बल्कि वास्तविक बजट होगा। हमारी पूरी-पूरी कोशिश यही रहेगी कि बजट में हम जो शामिल करें, उसे धरातल पर भी लागू कर सके। रायपुर की जनता को अच्छी से अच्छी सौगात दे सके। बजट के आकार के सवाल पर कहा कि यह गोपनीय है, इसे जानने के लिए 28 मार्च का इंतजार करना पड़ेगा। रायपुर नगर निगम की दूसरी महिला महापौर होने के सवाल पर कहा कि मैं महिला महापौर हूं और मुझे हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखना है। हालांकि इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है। क्योंकि मैं रायपुर नगर निगम की महिला महापौर हूं तो महिला सशक्तिकरण पर पूरा फोकस रहेगा। 

पूरी तैयारी: आयुक्त
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि नगर निगम के बजट को लेकर निगम प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है। जो भी उचित कार्रवाई बजट के लिए होनी है, वह की जा रही है। बैठकों का अंतिम दौर जारी है। सारे विभागों के बजट के समीक्षा की जा रही है। इसके बाद कल 28 मार्च को नगर निगम का बजट प्रस्तुत किया जाएगा।