असम में बड़ा हादसा: राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 8 हाथियों की दर्दनाक मौत

असम में बड़ा हादसा: राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 8 हाथियों की दर्दनाक मौत

गुवाहाटी। असम के होजाई जिले में शनिवार (20 दिसंबर 2025) तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहाँ रेलवे ट्रैक पार कर रहे हाथियों का एक झुंड तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। इस भीषण टक्कर में 8 हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल है।

इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतरे :

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 20507 सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर (Derail) गए। यह घटना जमुनामुख और कामपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रात करीब 2:17 बजे हुई।

यात्री सुरक्षित, लेकिन रूट बाधित :

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के अधिकारियों के मुताबिक, गनीमत रही कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के बावजूद सभी यात्री और रेलवे स्टाफ सुरक्षित हैं; किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हालांकि, हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

नहीं था एलीफेंट कॉरिडोर :

रेलवे का कहना है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वह चिह्नित 'एलीफेंट कॉरिडोर' (हाथियों के गुजरने का रास्ता) नहीं था। इसी वजह से ट्रेन अपनी निर्धारित गति में थी और घने कोहरे व अंधेरे के कारण लोको पायलट झुंड को देख नहीं सका। वन विभाग और रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हैं।