अब आप टीवी पर भी उठा सकेंगे "Reels" का मजा, Instagram ने रिलीज किया यह नया फीचर

अब आप टीवी पर भी उठा सकेंगे "Reels" का मजा, Instagram ने रिलीज किया यह नया फीचर

नई दिल्ली। अगर मोबाइल पर इंस्टाग्राम रील्स देखते-देखते आपका मन ऊब चुका है, तो अब अनुभव बदलने वाला है। इंस्टाग्राम ने रील्स को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए एक खास टीवी ऐप आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। अब यूज़र्स अपने स्मार्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर भी रील्स का मज़ा ले सकेंगे।

पिछले कुछ समय से इस फीचर को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही थीं, लेकिन अब कंपनी ने इसे ऑफिशियल कर दिया है। साफ है कि इंस्टाग्राम का फोकस पूरी तरह रील्स पर है और टीवी पर इसकी एंट्री के बाद शॉर्ट वीडियो की दुनिया में मुकाबला और तेज़ होने वाला है।

रील्स की जबरदस्त लोकप्रियता और अब टीवी पर उपलब्धता के चलते माना जा रहा है कि इससे यूट्यूब को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। आने वाले समय में शॉर्ट वीडियो कंटेंट की जंग मोबाइल से निकलकर सीधे टीवी स्क्रीन तक पहुंचती दिखेगी।