छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज फिर सियासी गर्मी, शीत सत्र के चौथे दिन वंदे मातरम पर होगी लंबी बहस

Chhattisgarh Assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज फिर सियासी गर्मी, शीत सत्र के चौथे दिन वंदे मातरम पर होगी लंबी बहस

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है और सदन की कार्यवाही को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज बनी हुई है। सत्र के तीसरे दिन सरकार की ओर से 35 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद आज की बैठक को खासा अहम माना जा रहा है। आज की कार्यसूची में कई संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा प्रस्तावित है।

आज विधानसभा में करीब दो घंटे तक ‘वंदे मातरम’ विषय पर विशेष चर्चा होगी। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा, उद्योग और पर्यावरण से जुड़े मामलों को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आ सकते हैं। वहीं विपक्ष पंचायत स्तर पर कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है और इन मुद्दों पर जवाब की मांग करेगा।

कुल मिलाकर शीत सत्र का चौथा दिन तेज बहस, सवाल-जवाब और संभावित हंगामे के बीच गुजरने की संभावना है, जिससे सदन की कार्यवाही पूरी तरह गरम रहने के आसार हैं।