ऑपरेशन साइबर शील्ड : शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से जब्त बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों के कुल 18 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी कंवलजीत सिंह विग पिता प्रद्युम्न सिंह विग उम्र 38 वर्ष पता डोंगर परासिया छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश व
उज्जवल जायसवाल पिता उपेन्द्र जायसवाल उम्र 19 वर्ष पता भिलाई दुर्ग है।
प्रार्थी सतीश शर्मा रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 44 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 5/24 धारा 318(4),111,3(5) बीएनएस, 66(D) IT एक्ट पंजीबद्ध किया गया। विवेचना क्रम में कार्रवाई करते हुए आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। कंवलजीत सिंह विग और उज्ज्वल जायसवाल द्वारा म्यूल खाता के माध्यम से अन्य साथियों की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 18 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेजा गया है।

admin 










