Raipur Breaking : रायपुर में मिली सिर कटी लाश,ब्लू वाटर में शव देखकर लोगों के उड़े होश

Raipur Breaking : रायपुर में मिली सिर कटी लाश,ब्लू वाटर में शव देखकर लोगों के उड़े होश

रायपुर। माना थाना क्षेत्र में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी सोमवार दोपहर सामने आई। स्थानीय लोगों ने शव को ब्लू वाटर खदान में देखा तो होश उड़ गए।  सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से निकाला। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

माना पुलिस के मुताबिक ब्लू वाटर खदान में एक सिर कटी लाश मिलने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर जाकर जांच देखा गया तो शव का सिर गायब था। शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। शुरुआती जांच में हत्या का मामला माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।