बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को 21 साल की सज़ा: अदालत का बड़ा फैसला

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को 21 साल की सज़ा: अदालत का बड़ा फैसला

नई दिल्ली। बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में 21 साल की सज़ा सुनाई है। अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में उन्हें दोषी ठहराते हुए यह सज़ा सुनाई।

फैसले के बाद हसीना की कानूनी टीम ने कहा कि वे इस आदेश को उच्च अदालत में चुनौती देंगी। वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह फैसला देश की राजनीति में बड़ा प्रभाव डाल सकता है।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी की गई। मामले को लेकर बांग्लादेश की राजनीति में तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।