छत्तीसगढ़ विधानसभा: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट होगा पास, सीएम और मंत्री देंगे सवालों के जवाब
Chhattisgarh Assembly
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। रविवार (14 दिसंबर) से शुरू हुए इस सत्र के आज काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। सदन की कार्यवाही के दौरान आज सरकार अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी, जिसे चर्चा के बाद पास किया जाएगा।
प्रश्नकाल में सीएम और मंत्री देंगे जवाब
आज की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।
-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं सदस्यों के सवालों का जवाब देंगे।
-
उनके अलावा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, गुरु खुशवंत और रामविचार नेताम अपने-अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर सदन पटल पर रखेंगे।
सत्र की अवधि में हुआ बदलाव
विधानसभा सत्र को लेकर एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है। पहले यह शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर तक चलना था, लेकिन अब इसकी अवधि दो दिन बढ़ा दी गई है।
-
अब सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा।
-
बढ़ाए गए समय यानी 19 दिसंबर को सदन में 'वंदे मातरम' पर विशेष चर्चा की जाएगी।
पहले दिन 'अंजोर विजन 2047' पर हुई बात
इससे पहले, सत्र के पहले दिन (रविवार) को सदन में 'छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्युमेंट 2047' चर्चा का मुख्य केंद्र रहा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विजन डॉक्युमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां सदन के सामने रखीं और विकसित छत्तीसगढ़ की रूपरेखा बताई।

admin 









