युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 526 पुलिस पदों पर सीधी भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 4 जिलों बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली और जांजगीर‑चांपा में पुलिस बल के कुल 526 विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन पदों में “आरक्षक-चालक” और “आरक्षक ट्रेडमैन” शामिल हैं।
भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए ट्रेड टेस्ट 17 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह टेस्ट उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की थी तथा लिखित परीक्षा में भाग लिया था।
जिस क्षेत्र में सबसे अधिक भर्तियाँ होंगी, वह है बिलासपुर जिला यहाँ कुल 140 रिक्त पदों को भरा जाएगा। पहले दिन 17 नवंबर को बिलासपुर जिले के लिए 100 आरक्षक-चालक, 5 कुक ट्रेड, 11 अन्य ट्रेड और 4 टेलर ट्रेड के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पुलिस टीम के शीर्ष अधिकारियों ने भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता का दावा किया है। साथ ही उम्मीदवारों को कहा गया है कि वे किसी भी तरह के अवैध लेन-देन या झांसे से बचें।
यह भर्ती अभियान 2023-24 की भर्तियों के तहत किया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है, अगर आप योग्य हैं और दस्तावेज़ तैयार हैं, तो तय तारीख़ पर ट्रेड टेस्ट में भाग लें।

admin 









