क्रिकेट फैंस के लिए राहत: लखनऊ में कोहरे से रद्द T20 मैच के टिकट का पैसा होगा वापस, रिफंड प्रक्रिया शुरू

क्रिकेट फैंस के लिए राहत: लखनऊ में कोहरे से रद्द T20 मैच के टिकट का पैसा होगा वापस, रिफंड प्रक्रिया शुरू

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में घने कोहरे की वजह से रद्द हुए टी20 मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) और आयोजकों ने दर्शकों के टिकट के पैसे रिफंड (वापस) करने का फैसला लिया है।

ऑटोमैटिक होगा रिफंड

जानकारी के मुताबिक, जिन दर्शकों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे पेटीएम इनसाइडर या बुक माय शो) के जरिए टिकट बुक किए थे, उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उनकी रिफंड प्रक्रिया ऑटोमैटिक शुरू कर दी गई है। अगले 7 से 10 कार्यकारी दिनों (Working Days) के भीतर टिकट की पूरी राशि उनके उसी बैंक खाते या वॉलेट में वापस आ जाएगी, जिससे पेमेंट किया गया था।

ऑफलाइन टिकट वालों के लिए निर्देश

वहीं, जिन दर्शकों ने स्टेडियम के काउंटर या ऑफलाइन माध्यम से टिकट खरीदे थे, उनके लिए जल्द ही एक अलग नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उन्हें अपना मूल टिकट (Original Ticket) काउंटर पर जमा करना पड़ सकता है, जिसके बाद उन्हें नकद या खाते में राशि लौटाई जाएगी।

क्यों रद्द हुआ था मैच?

गौरतलब है कि बीते दिनों लखनऊ में भारी कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण अंपायरों ने टी20 मैच को रद्द घोषित कर दिया था। मैच न हो पाने से स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक निराश होकर लौटे थे, जिसके बाद से ही रिफंड की मांग उठ रही थी।