मधुमक्खी का छत्ता खाने राइस मिल में घुसा था भालू, बाहर निकालने वन विभाग को लगे 24 घंटे
रायपुर। मरवाही वनमंडल अंतर्गत मरवाही परिक्षेत्र के धनपुर वृत्त स्थित एक राइस मिल परिसर में 21 दिसंबर की सुबह लगभग 5 बजे एक जंगली भालू के घुसने की सूचना मिली। बताया गया कि भालू मधुमक्खी का छत्ता खाने के उद्देश्य से परिसर में आया था। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राइस मिल को अस्थायी रूप से बंद कराया गया और सभी लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने के निर्देश दिए गए। मानव और वन्यप्राणी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा दिन और रात के समय पीडब्ल्यूडी सड़क पर लगभग 60-60 मीटर की दूरी तक वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की गई।
भालू राइस मिल परिसर में स्थित लगभग 32 फीट ऊंचे शेड पर चढ़ गया था, जिससे उसे सुरक्षित नीचे उतारना चुनौतीपूर्ण हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने विशेष रेस्क्यू योजना बनाई। मिल प्रबंधन के सहयोग से शेड तक मजबूत सीढ़ियां सुरक्षित रूप से लगाई गईं, ताकि भालू बिना किसी चोट के नीचे उतर सके।
22 दिसंबर की सुबह लगभग 3 बजे शांत वातावरण बनाए रखते हुए और भीड़ व शोर से बचते हुए भालू को सीढ़ी और एंगल की सहायता से सुरक्षित नीचे उतारा गया। इसके बाद भालू को वन अमले की निगरानी में सुरक्षित रूप से पास के प्राकृतिक वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
इस पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ और भालू को भी पूरी तरह सुरक्षित बचा लिया गया। वन विभाग ने राइस मिल प्रबंधन, स्थानीय नागरिकों और पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वन्यजीव दिखाई देने पर घबराएं नहीं, भीड़ या शोर न करें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचा जा सके।

admin 










