भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! अक्टूबर में भारत आएंगे "लियोन मेसी"
Leon Messi will come to India in October

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना टीम और स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी इस साल अक्टूबर में केरल में एक प्रदर्शनी मैच खेलने भारत आएंगे। यह मेसी का 14 साल बाद भारत का पहला दौरा होगा, जिससे फैंस को उन्हें लाइव खेलते देखने का सुनहरा मौका मिलेगा।